गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015

अपने हाथो में ले
गिनो
मुट्ठी भर चावल
और हां अबकी बार भी हिसाब गलत करना
बाहर कुछ भूखे बच्चे बैठे हैं
हाथो में थालियां और आँखों में उम्मीद लिए
सुनो, हर बार की तरह
इस बार भी बोल देना एक झूठ
दे देना उन बच्चों को एक दिलासा
मैं भी बैठा हूँ उन बच्चों के बीच
थोड़ा सा भूखा और झुंझलाया सा

बोरवेल में सच का गिरना


दुनिया कह रही थी
"बोरवेल में बच्चा गिरा है"
दुनिया अपने हाथ कमीज में छिपा कर कह रही थी
"हमारे हाथ कटे है"
दुनिया चिल्ला चिल्ला कर उस से कह रही थी
"उतरो नीचे, तुम्हारे पास कमीज नहीं"
"तुम्हारे हाथ दीखते हैं"
वो दुनिया से नही डरता था
दुनिया की परवाह नही थी
पर बच्चे के बारे में सोच कर उतरा
उसे सच्चाई पसंद थी
गहराई पसंद थी
उसे अँधेरे में रौशनी की तलाश पसंद थी
वो उतरा
बोरवेल में उतरता गया
उसे कोई बच्चा ना मिला
पर गहराई में उतरने पर उसे सच्चाई मिली
वो सोचा
दुनिया को गलतफहमी हुयी है
"कोई बच्चा नहीं गिरा है बोरवेल में"
"हाँ पर सच्चाई जरूर दफ़न है इस बोरवेल में"
वो नीचे से चिल्लाया
"यहां कोई बच्चा नहीं है"
वो चिल्लाता रहा
"यहाँ कोई बच्चा नहीं है"
उसकी आवाज टकराती और लौट आती
थक कर जब वो चुप हुआ तो,
उसे दुनिया के चिल्लाने की एक धीमी आवाज सुनाई दी
"बोरवेल में शराबी गिरा है"

भूख

टिन के फूटे कनस्तर में थोड़ा सा आटा है
पेट में बरसो पुरानी भूख है
एक लड़की चुराती है आटा
एक लड़का चुराता है भूख
टिन के उस फूटे कनस्तर में अब भी थोडा सा आटा है
पेट की भूख ने बस ख़ुदकुशी कर ली है

मैं झूठा हूँ, और खुश हूँ

मैं खुश नहीं हूँ
वजहें काफी हो सकती है खुश रहने की

एक बूढी हो चुकी किताब पे जिल्द लगाने से
मुझे मिलनी चाहिए ख़ुशी
पर इस किताब के फटते पन्नों को देख दुःख नही होता
शायद मैंने पतंगे बहुत काटी है
पतंगों की डोर से
पतंगे बनायीं भी बहुत है
किताबे फाड़ के

खुश रहने के लिए बहुत झूठ बोलना चाहता हूँ
पर सच्चाई हर पल गर्भवती हो जाती है
सच्चाई के पेट पे लात मारने के लिए हिम्मत चुराई जाती होगी कहीं
पर मैं चोर नहीं, मैं हत्यारा नहीं
हाँ पर मैं झूठा हूँ
और मैं खुश हूँ

मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015

लापता गली, गुमशुदा लोग

गली, तीन घर के बाद लापता हो गयी
मोहल्ले के लोग गुमशुदा हो गए
एक लड़की छत पे चढ़ने के बाद कभी उतरी नही
एक लड़के ने आसमान की खुदाई शुरू कर दी
डाकिये उस शहर के पीने लगे शराब
कबूतरों के मांस के साथ
चील कबूतर बन कर आने लगे लड़कियों के छतो पर
और उनकी पायल चुराकर गायब होने लगे आसमान में
आसमान की खुदाई करने वाले लड़का
आसमान में छेद करता गया
आसमान की गहराई में उसे सबसे पहले वो गली मिली
फिर मोहल्ले के गुमशुदा लोग
फिर शहर के कबूतर
कुछ डाकिये
और आखिर में मिली वो लड़की
और एक धक्का

लड़का अब जमीन पे रहता है
और डरता है
आसमान से
डाकियों से
कबूतरों से
चीलों से
लोगो से
और उस लड़की से